ताजमहल पर अब पर्यटको को सभी सुविधाएं देने के लिए जहां फैसिलिटी सेंटर की शुरुआत हुई है। उसके साथ ही अब किसी भी पर्यटक को अगर कोई शारीरिक समस्या होती है तो उसके लिए दोनों गेटों पर डॉक्टर और एंबुलेंस की तैनाती की गई है।

कई बार ऐसा देखा गया है की ताजमहल भ्रमण के दौरान पर्यटक बेहोश हो जाते हैं तो कहीं ब्लड प्रेशर और शुगर की परेशानी के चलते उन्हें उपचार के लिए सीधे अस्पताल में भर्ती कराया जाता था। लेकिन अब पर्यटकों को ऐसी समस्या होने पर तुरंत प्राथमिक उपचार मिल सके। इसके लिए ताजमहल के दोनों गेटो पर चिकित्सक और एंबुलेंस तैनात कर दिए गए हैं।
एंबुलेंस पर तैनात स्टाफ ने बताया पहले मरीज को प्राथमिक उपचार दिया जाता है । अगर हालत ज्यादा गंभीर होती है तो उसे अन्य अस्पताल या एसएन के लिए ट्रांसफर कर दिया जाता है।