27 अप्रैल की रात को रकाबगंज थाना क्षेत्र से कपड़ा व्यापारी के यहां चोरी की बड़ी वारदात के खुलासे में लगी रकाबगंज पुलिस और नगर जोन की सर्विलांस और एसओजी टीम को सफलता मिल गई है. इस घटनाक्रम में छह लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनसे मोटे माल की बरामदगी भी हुई है||

27 अप्रैल की रात को रकाबगंज थाना क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी के यहां चोरी की बड़ी वारदात की घटना घटित हुई थी.. पुलिस कमिश्नर आगरा के आदेश और पुलिस उपायुक्त नगर सूरज राय के दिशा निर्देश पर लगी नगर जोन की एसओजी, सर्वलाइंस और रकाबगंज पुलिस को सफलता मिल गई है.. पुलिस उपायुक्त नगर सूरज राय का कहना है कि इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है वादी ने पुलिस को बताया था कि रकाबगंज थाना क्षेत्र से उनकी दुकान से एक बड़ी चोरी की वारदात हुई है.. जिसमें 60 से 70 लाख का माल गया है…जिसके खुलासे के लिए पुलिस उपायुक्त नगर जोन के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया था..
सभी आरोपियों से पुलिस टीम ने बारी बारी से पूछताछ की है.. और सभी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.. गुडवर्क करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने के लिए पुलिस कमिश्नर आगरा को भी पत्र लिखा गया है||