लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी अपनी कमर कस ली है और जी जान से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।इसी क्रम में बात की जाए आगरा लोकसभा सुरक्षित सीट पर भाजपा और गठबंधन और बसपा के प्रत्याशी मुख्य हैं।डीजी महाराजा न्यूज की टीम ने आम जनता से प्रत्याशियों के बारे राय जानी जिसमे बसपा प्रत्याशी को लोगों ने नकारने की बात कही।

लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर सभी दल अपने-अपने स्तर से एक दूसरे को पटकनी देने के लिए तैयार हो गए हैं। और जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। इसी क्रम में अगर हम बात करें आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट की जहां पर भाजपा से प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और गठबंधन प्रत्याशी सुरेश कर्दम और बसपा से पूजा अमरोही प्रत्याशी हैं। डीजी महाराजा न्यूज़ की टीम ने आम लोगों से प्रत्याशियों की स्थिति के बारे में जायजा लिया जिसमें बसपा प्रत्याशी पूजा अमरोही को लोगों ने नकारने की बात कही। क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि बहुजन समाजवादी पार्टी किसी समय दलित समाज की हितेषी हुआ करती थी। लेकिन अब कुछ खराब लोगों के पार्टी में आ जाने से पार्टी की छवि धूमिल हो रही है और लोगों का विश्वास कम होता जा रहा है। रही बात बसपा प्रत्याशी पूजा अमरोही की तो वह एक बाहरी प्रत्याशी हैं। लोगों का कहना था कि बहुजन समाज पार्टी को स्थानीय व्यक्ति को ही प्रत्याशी बनाना चाहिए था जिससे लोग उस पर विश्वास और भरोसा करके अपना वोट दे सके।