ताजनगरी आगरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शादी के बाद पत्नी की सरकारी नौकरी लग गई और उनके बीच कलह वजह बन गई और मामला परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंच गया ||

शादी के बाद पत्नी सरकारी लेखपाल बन गई लेकिन लेखपाल बनने के बाद उसके तेवर बदल गए. पति ने आरोप लगाया कि इसकी शादी 13 साल पहले हुई थी. शादी के बाद पत्नी की सरकारी नौकरी लगी है. अब घर पर बिल्कुल ध्यान नहीं देती है. काम के लिए कुछ कहने पर वह झगड़ने लगती है. पति ने कहा कि वह चाहता है कि वह अब नौकरी ना करें. पत्नी ने कहा कि उसकी बचपन की इच्छा पूरी हुई है वह इस नौकरी को नहीं छोड़ेगी . मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंच गया है जहां दोनों की काउंसलिंग की गई. समझौता न होने पर अगली तारीख दी गई है||