आगरा के फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार ने जहां नामांकन दाखिल किया तो वहीं अपने केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन भी किया। उद्घाटन के दौरान राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी की प्रदेश एवं देश के नेता रामजीलाल सुमन का सम्मान भी किया । हजारों की संख्या में किसान और उनके समर्थक कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इस बार फतेहपुर सिकरी लोकसभा सीट की जनता बदलाव चाहती है। इसलिए रामनाथ सिकरवार बहुत जरूरी है।

ग्वालियर रोड स्थित होटल सूर्यांश के बराबर से कांग्रेस के संयुक्त कार्यालय का उद्घाटन इटोरा पर किया गया। वही इस दौरान सैकड़ो की संख्या में जहां सपा और कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे तो वहीं हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोगों ने शिरकत की । सुबह से ही वह कार्यालय पर डटे रहे और शाम 5 बजे तक वह अपने नेता और स्टार प्रचारक रामजीलाल सुमन को सुनने के बैठे रहे। उनका कहना था कि रामनाथ सिकरवार को मैदान में उतारा गया है और उनकी जीत सुनिश्चित है ।
जिस तरह कार्यक्रम में भीड़ देखी गई साफ है नजर आ रहा है कि रामनाथ सिकरवार को पूरा बहुमत मिल रहा है । जहां बात की जाए अगर वर्तमान सांसद की तो आमने-सामने की टक्कर साफ नजर आ रही है।
जिस तरह कांग्रेस से रामनाथ सिकरवार को उतारा गया है और लोग उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं अब देखना होगा की आने वाले समय में जनता उन्हें कितना प्यार देगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन सभा के दौरान प्रत्याशी रामसेवक शर्मा और राज्यसभा सांसद राम जी लक्ष्मण ने वर्तमान सरकार पर भी जमकर निशाना सदा और कहा कि जुमलेबाजों की ओर अगर ध्यान दोगे तो आने वाला समय बहुत ही खराब होगा|