अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत व्दारा आयोजित किया जायेगा स्वामी विवेकानंद समर्पण निधि कार्यक्रम..19 जनवरी को संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय में जिसका आयोजिन किया जायेगा..इस कार्यक्रम को लेकर पंचायत के पदाधिकारियों ने सभी लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं..
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की एक आवश्यक बैठक संत राम कृष्ण कन्या महाविद्यालय में सम्पन्न हुई..जिसमें पंचायत के पदाधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुये बताया कि 19 जनवरी को स्वामी विवेकानंद समर्पण निधि कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है..इस कार्यक्रम के लिये संगठन के सभी जिम्मेदार लोगों के साथ आयोजन को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की गई और पोस्टर विमोचन भी किया गया..प्रांतीय अध्यक्ष बी.के. अग्रवाल और जिलाध्यक्ष मुरारीलाल गोयल पार्षद ने बताया कि स्वामी विवेकानंद हम सब लोगों के प्रेरणास्रोत हैं..19 जनवरी को उनके आदर्शों और सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे..