महाकुंभ मेले को लेकर प्रदेश भर में तैयारी का दौर चल रहा है देश-विदेश सहित तमाम जगहों से श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने पहुंचेंगे जिसको लेकर रेल विभाग द्वारा भी कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है जिससे यात्री बिना किसी व्यवधान के महाकुंभ में पहुंच सके यात्रा के दौरान यात्रियों को कोई असुविधा न हो और उनकी सुरक्षा को लेकर जीआरपी पुलिस ने भी व्यापक तैयारी की है एसपी रेलवे अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में जीआरपी ने आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जहां संधिग्न व्यक्तियों की तलाशी ली गई और हर आने जाने वाले पर निगरानी रखी जा रही है आरपीएफ की मदद से डॉग स्क्वॉड को भी चेकिंग में शामिल किया गया है यह चेक दिन-रात की जा रही है एसपी रेलवे अभिषेक वर्मा ने बताया कि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई सुविधा न हो इसके लिए सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैरता की गई है वहीं सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं जिससे हर जगह पुलिस की नजर रहे .