नव वर्ष के जश्न के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर डीजीपी उत्तर प्रदेश ने गाइडलाइन जारी करते हुए निर्देश जारी किए थे जिस पर कार्यवाही करते हुए डीसीपी सिटी द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चला कर जगह-जगह व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा नववर्ष के आयोजन को लेकर प्रदेश भर में गाइडलाइन जारी करते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे जिसको लेकर आगरा पुलिस कमिश्नर में भी तमाम सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे जिसके तहत शहर बर्फ जगह चेकिंग पॉइंट बनाकर चेकिंग की गई और ड्रंक एंड ड्राइव करने वालों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर भी निर्देशित किया गया था इस पूरी व्यवस्था को लेकर डीसीपी सिटी ने मोर्चा संभालते हुए शहर के व्यस्ततम पर्यटन क्षेत्र फतेहाबाद रोड पर पैदल गस्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था की ड्यूटी में लगे संबंधित पुलिस बल को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान एडीसीपी सिटी आगरा सूरज राय ने बताया कि शहर भर में 15 ऐसे चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं जहां ब्रीध एनालाइजर की मदद से अधिक मात्रा में ड्रिंक करने वाले लोगों को चेक किया जा रहा है और जो लोग भी नियम तोड़ते हुए पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी इसी के साथ बताया कि शहर भर में सभी लोग पूरे उल्लास के साथ नव वर्ष का जश्न मना रहे हैं और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना पुलिस को नहीं मिली है