नव वर्ष के पहले ही दिन लखनऊ में हुए हत्याकांड की कड़ी आगरा से जुड़ी हुई है यह पूरा परिवार आगरा की इस्लामनगर क्षेत्र में रहता था और 8 दिन पूर्व भी घर से घूमने के लिए बाहर निकाला था लेकिन जैसे ही यात्रा इस हत्याकांड की सूचना मिली तो परिवार घर के बाहर पड़ोसियों का जुटना शुरू हो गया और उन्होंने बताया कि आरोपी अरशद किसी से ज्यादा मतलब नहीं रखा था और फेरी लगाकर अपने घर का पालन पोषण करता था
राजधानी लखनऊ के एक होटल के कमरे में अपनी मां और चार बहनों का कत्ल करने वाला अरशद अपने परिवार के साथ आगरा की टेडी बगिया स्थित इस्लामनगर में रहता था इस पूरी घटना की जानकारी मिलती ही हत्यारोपी के घर के आसपास रहने वाले पड़ोसी घर के बाहर जुटना शुरू हो गए और तरह-तरह की चर्चाओं के दौर भी शुरू हो गए पत्रकारों द्वारा आज पड़ोसियों से जानकारी जुटाना चाही कि आखिरकार इस हत्याकांड की क्या वजह हो सकती है तो पड़ोसियों ने बताया कि हत्या रूपी अरशद किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था और पड़ोसियों से दूरी बनाकर ही रखता था वह फेरी लगाकर समान बेचता था जिससे परिवार का पालन पोषण करता था कोई भी इस हत्याकांड के पीछे की वजह नहीं बता पा रहा कि आखिर अरशद ने यह कदम क्यों उठाया
लखनऊ में हुए इस भयाभय हत्याकांड को लेकर आगरा में भी जांच के लिए टीम पहुंच रही है जो साक्ष्य एकत्रित करेगी की आखिरकार इस हत्याकांड की असल वजह क्या है