विदेश से आने वाले पर्यटकों के साथ किसी प्रकार की कोई ठगी ना हो इसको लेकर पर्यटन पुलिस लगातार सतर्कता से कम कर रही है इसी को लेकर पर्यटन पुलिस द्वारा विएना ऑस्ट्रिया से आई महिला पर्यटक द्वारा की गई शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए होटल संचालक से बुकिंग के पैसे वापस लाएं जिस प्रकार पर्यटक ने पर्यटन पुलिस का आभार व्यक्त किया
पर्यटन पुलिस की त्वरित कार्यवाही से और समाधान से देश विदेश से आए पर्यटक हो रहे खुश थाना पर्यटन पुलिस कमिश्नरेट आगरा पर विएना ऑस्ट्रिया से आई एक महिला पर्यटक लौरा बीट्राइस उम्र लगभग 55 वर्ष के द्वारा सूचना दी गई कि उसके द्वारा ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से होटल में कमरा बुक किया गया था परंतु वेबसाइट पर दिखाया गया कमरा तथा वास्तविक कमरा एक समान नहीं थे जिसके कारण अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस किया तथा इसके संबंध में होटल प्रबंधन से शिकायत की गई परंतु कोई हल नहीं हुआ तो थाना पर्यटन कमिश्नरेट आगरा पर शिकायत की गई, थाना पर्यटन पुलिस टीम के द्वारा तुरंत संबंधित होटल में जाकर शिकायत का समाधान करवाते हुए होटल प्रबंधन से बुकिंग की रकम वापस कराई गई, रकम वापस पाकर महिला पर्यटक के चेहरे पर मुस्कान आ गई तथा महिला पर्यटक के द्वारा थाना टूरिज्म पुलिस को दिल से धन्यवाद किया।