जनपद के दर्जनों गांव में आज भी किसान नहरो में पानी के लिए परेशान है। ब्लॉक बिचपुरी की ग्राम पंचायत जखोदा के साथ-साथ ब्लॉक बरौली अहीर की ग्राम पंचायत रोहता, पट्टी पचगानी, देवरी, जगनेर तक के दर्जनों गांव फसलों में पानी लगाने के लिए नहरो की ओर देखकर पानी का इंतजार कर रहे हैं।
किसानों का कहना है पिछले लगभग 15 दिन से नहरों में पानी नहीं है। रोहता के किसान सोनू चाहर ने बताया है कि इस समय खेतों में आलू और गेहूं एवं सरसों की फसल खड़ी हुई है जिनमें पानी की बहुत आवश्यकता है परंतु नहरों में पानी नहीं है। ग्राम जखोदा के अशोक कुमार ने बताया है कि गेहूं की फसल में पहले पानी लगाने की आवश्यकता है परंतु नहरें सूखी पड़ी है। मनोज डागुर ने बताया है सरसों में फूल आया हुआ है और सरसों में पानी की काफी जरूरत है परंतु नहरें सूखी पड़ी हैं। जिसके चलते किसान चिंतित है। वही जगबीर सिंह ने बताया है कि आलू में पानी की बहुत आवश्यकता है शासन प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा पिछले लगभग 1 सप्ताह से नहरों में पानी नहीं है। वहीं क्षेत्रीय किसान सोनू चाहर, अतुल तोमर, मनोज डागुर,राकेश तोमर,अशोक प्रधान, कालू, बिज़्जों , सुभाष सिंह, महताब अली जाकिर अली शाहिद सभी किसानों ने प्रशासन से नहरों में पानी छोड़ने की मांग की है।