मोहब्बत की निशानी ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है यूपी टूरिज्म को ई मेल द्वारा धमकी दी गयी जिस पर आगरा की ताज सुरक्षा पुलिस और सीआईएसएफ हरकत में आ गई है ताजमहल की जांच के लिए बम निरोधक दस्ता सहित अन्य टीम पहुंच गई है इससे पहले भी मार्च 2021 में ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
बता दें कि ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी यूपी टूरिज्म को मंगलवार सुबह 7:00 बजे ई मेल से मिली थी जब मंगलवार सुबह 9:00 बजे यूपी टूरिज्म के कर्मचारियों ने ई मेल चेक किया तो उन्हें ई मेल मिला। ईमेल में लिखा था ताजमहल में बम लगा है जो सुबह 9:00 बजे फटेगा इस मेल के बाद विभाग में खलबली मच गई है इस बारे में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के उप निदेशक द दीप्ति वत्स ने बताया कि मंगलवार सुबह 7:00 बजे ईमेल से ताजमहल को उड़ाने की धमकी मिली थी जिसमें भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण पुलिस और सीआईएसएफ को सूचना दी गई है उन्हें धमकी का ईमेल फॉरवर्ड कर दिया गया है। वही उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग को जब धमकी का ईमेल मिला तो सूचना पर पुलिस सीआईएसएफ और एएसआई की टीमें मौके पर पहुंच गई ताजमहल में पुलिस और सीआईएसएफ पर सर्च ऑपरेशन चलाया चप्पे चप्पे की चेकिंग की गई। इस दौरान पर्यटकों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी पर्यटक ने पूछा तो इसे रूटीन चेकिंग बताया गया। आगरा की बात करें तो ताजमहल में बम रखे जाने की खलबली 4 मार्च 2021 को भी मची थी तब कॉल करके ताजमहल में विस्फोटक रखे होने की सूचना दी गई थी जिसके बाद से एएसआई ने ताजमहल बंद कराया था ताजमहल के दोनों एंट्री गेट बंद कर के चप्पे चप्पे की छानबीन की थी। सर्च ऑपरेशन के बाद ताजमहल को पर्यटकों के लिए दोबारा खोल दिया गया था।