दो फाड़ हुई अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा में छड़ी वर्चस्व की जंग..जिसमें दोनों पक्षों में हुई तकरार थाने तक जा पहुंची..पचकुईंया स्थित माथुर वैश्य महासभा भवन में दोनों पक्ष आमने सामने आ गये..जिसमें पुराने अध्यक्ष पर तमाम आरोप लगाते हुये अंतरिम टीम के सदस्यों ने जमकर हंगामा काटा..

माथुर वैश्य महासभा भवन पचकुईंया पर उस समय विवाद की स्थित उत्पनन् हो गया जब दो फाड़ हुई महासभा के दोनों पक्ष आमने सामने आ गये..पुराने अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने जहां नई अंतरिम टीम को नकार दिया और महासभा भवन पर तालेबंदी करने से नई अंतरिम टीम में आक्रोश फैल गया और उन्होंने इसका जमकर विरोध किया..बताया जा रहा है कि महिला टीम की सदस्यायें कार्यक्रम के लिये यहां पहुंची थीं..आरोप है कि उनके साथ भी गलत व्यवहार किया गया..

वहीं दूसरी तरफ पहले अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने सभी आरोपों का खंडन किया है..और माथुर वैश्य महासभा की विधान परिषद के अध्यक्ष सुरेश चंद गुप्ता भी पूरे मामले के कानूनी पहलुओं को उजागर किया..
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को कानून के पालन करने की हिदायत दी और आपस में समन्वय स्थापित करने का सुझाव दिया है..इस पूरे घटनाक्रम के दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग महासभा भवन और सड़क पर उपस्थित रहे..