Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeअन्यमेट्रो खुदाई के दौरान हुआ मकान क्षतिग्रस्त मामले में मेट्रो का पक्ष...

मेट्रो खुदाई के दौरान हुआ मकान क्षतिग्रस्त मामले में मेट्रो का पक्ष आया सामने, लोगों के दूसरी जगह शिफ्ट करने का भी दिया गया था ऑफर

मेट्रो की अंडरग्राउंड खुदाई के चलते हुए नुकसान के बाद लोगों के आक्रोश और प्रशासनिक अधिकारियों के दौरे के बाद अब मेट्रो अधिकारियों ने भी अपना पक्ष रखते हुए आश्वस्त किया है कि अंडरग्राउंड खुदाई के दौरान हुए नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के लिए विकल्प भी दिए गए हैं

मेट्रो की अंडरग्राउंड खुदाई के चलते मनकामेश्वर से लेकर आगरा कॉलेज ग्राउंड तक किए जा रहे अंडरग्राउंड कार्य के दौरान मोती कटरा सहित कई क्षेत्रों में मकान में दरारें आने की शिकायत है बड़े स्तर पर सामने आई थी जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों ने शिकायत करते हुए आक्रोश व्यक्त किया था इसके बाद कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं क्षेत्र का भ्रमण किया था इसी के साथ मंडल आयुक्त रितु माहेश्वरी द्वारा भी मोती कटरा क्षेत्र का दौरा कर समस्याओं को देखा गया और क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश भी दिए गए इसके बाद अब मेट्रो परियोजना से जुड़े अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं और उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि मेट्रो परियोजना की अंडरग्राउंड खुदाई के लिए सभी मानकों का ध्यान रखा जा रहा है जिन मकानों में दरारें आई हैं उनकी मरम्मत के जा रही है वहीं जिन मकानों में ज्यादा नुकसान की आशंका है और लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात भी कही गई है लोगों को होटल में रहने के ऑफर भी दिए गए हैं जिससे कि उनके मकान की तय समय पर मरम्मत हो सके और किसी भी प्रकार की जनहानि से बचा जा सके इसी के साथ मेट्रो परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने अंदरग्राउंड कार्य को लेकर भारती जा रही है सावधानियां और मानकों को लेकर भी विस्तृत रूप से जानकारी दी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments