आगरा में यमुना किनारे स्थित गुर्जर ट्रांसपोर्ट में अचानक आग लग गई..आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते बिल्डिंग से ऊंची ऊंची लपटे उठने लगी..जिसे देखकर आस पास की दुकानों में भी भगदड़ मच गई..सूचना के काफी देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया..

हाथी घाट स्थित बंद पड़े गुर्जर ट्रांसपोर्ट में अचानक आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई..देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को अपने आगोश में ले लिया..आग की लपटे देखकर आस पास के दुखंदरों में भी खलबली मच गई और वह दुकान बंद करके भाग खड़े हुए..स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी समय से ये बिल्डिंग बंद पड़ी है..हालांकी आग के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई..बताया गया कि फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी है..

सुचना के काफी देर बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझाने का काम किया..फायरकर्मियों ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है..इस दौरान इलाके में बड़ी तादाद में भीड़ जमा हो गई और आग के चलते सड़क पर भी लंबा जाम लग गया..और काफ़ी मशक्कत के बाद वहां पर आगमन को सुचारु बनाया जा सका..