
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिलाकारिणी की बैठक में उठायी गई शिक्षकों की समस्यायें..बैठक में डीआईओएस से जुड़ी समस्यायें और प्रबन्ध तंत्र की मनमानी को लेकर भी शिक्षकों ने चर्चा की..सभी ने कहा कि जल्द ही एक बड़ा प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार से समाधान मांगा जायेगा..
आपको बता दे ताज नगरी आगरा में जिला कार्यकारिणी की बैठक 17 नवंबर को संपन्न हुई जिसमें शिक्षकों की समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई,,,,,, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश कार्य समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ देवी सिंह नरवार ने बताया कि न्याय कार्यालय में शिक्षकों की समस्याएं लंबित पड़ी हुई है उनकी समस्याओं पर कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही समस्याओं को लेकर कई बार ज्ञापन भी दिया गया लेकिन शिक्षकों की समस्याओं पर कोई कार्रवाई नहीं की गई ,, इसी के चलते जिला कार्यकारिणी की बैठक रखी गई जिसमें निर्णय लिया गया की शिक्षकों की समस्याओं के लिए एक दिन का धरना प्रदर्शन किया जायेगा ,,साथ ही उन्होंने बताया कि जब से उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग बना है उसमें कई धाराओं को हटा दिया गया है जो शिक्षकों की सेवा शर्तों से जुड़ी हुई थी जिससे पूरे प्रदेश भर के शिक्षकों में रोष है। डॉ देवी सिंह नरवर ने कहा कि उन धाराओं को जोड़ने के लिए हम प्रयासरत है,,, शैक्षिक महासंघ भी इस पर गंभीरता से विचार कर रहा है और प्रदेश स्तर पर इसकी रणनीति बनाई जा रही है,,,, साथ ही उनहोने बताया कि अगर मांग पूरी नहीं होती है तो हम एक दिन का धरना प्रदर्शन करेंगे