आगरा स्वीटस एंड मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन ने कलक्टरेट तक निकाला पैदल मार्च..जहां उनहोने पाँच सूत्रीय माँगो का अपना ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा..मिष्ठान व्यापारियों का कहना है कि खाद्य विभाग के अधिकारी और कुछ लोग अनावश्यक रूप से उनका उत्पीडन करते हैं..

आगरा स्वीट्स एंड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियो में आज जिला मुख्यमंत्री पर जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई..इन लोगों का कहना है कि झूठी शिकायतों के आधार पर अनवश्यक रूप से व्यापारियों को तंग किया जाता है..आए दिन सैंपलिंग और अन्य प्रकार की कार्यवाहियों से उनके व्यापार में बाधा पहुंचती है..बीते दिनों कई दुकानो पर हुई कार्यवाहियों को लेकर भी सभी व्यापारियों में नाराजगी दिखाई..व्यापारियो का कहना है कि बिना नोटिस दिए किसी भी तरह की कार्रवाई करना उचित नहीं है..फर्जी शिकायतों के आधार पर अचानक छापामार कार्यवाही से व्यपारिक छवि को बेहद नुक्सान पहुंचता है…
जिलाधिकरी से मुलाक़ात कर सभी व्यपारियों ने अपनी काई समस्याओं को उठाया..उनका कहना है कि केवल शिकायत के आधार पर मीडिया ट्रायल करना ठीक नहीं है..इसके अतिरिक्त जिस चीज की भी शिकायत हो केवल उसका सैंपल लिया जाए..इसके अतिरक्त शिक़ायत की भी जांच की जाए कि कहीं दुर्भावना से प्रेरित तो नहीं है..व्यापारियों ने अन्य कई और समास्याओं पर भी प्रशासन के अफसरों के साथ चर्चा की..शिकायतें भी उनके द्वारा जिला प्रशासन के समक्ष रखी गईं..जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने जिस पर गंभीरता पूर्वक विचार किया और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए..क्या दौरान एफएसडीए के नोडल अधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य प्रशाशनिक लोगों के अलावा अध्याक्ष विनोद गोयल, सचिव जय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संदीप अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे..