श्रीमनकामेश्वर महाराज के वार्षिक भंडारे में हजारों की संख्या में भक्तजनों ने ग्रहण की प्रसादी..जिसमें स्वच्छता का संदेश भी दिया गया..कार्यक्रम के दौरान श्रीमनकामेश्वर महंत योगेश पुरी ने बताया कि सर्वधर्म सद्भाव के साथ शहरवासियों ने प्रसादी पवाई जा रही है..

प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर के वार्षिक भंडारे का आयोजन बड़ी श्रद्धा और भक्तिभाव से किया गया..जिसमें आगरा की जनता ने सप्रेम बाबा की प्रसादी ग्रहण की..हर वर्ष की भांति इस बार भी हजारों की संख्या में श्रृद्धालु श्रीमनकामेश्वर धाम पहुंचे और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया..श्रीमनकामेश्वर के महंत योगेश पुरी और हरिहर पुरी ने ने बताया कि बाबा के वार्षिक भंडारे में प्रसादी के साथ साथ कई जनउपयोगी संदेश भी देने की कोशिश की गई है..ताकि लोगों में चेतना आये और सभ्य समाज का निर्माण हो..
इस दौरान शहर के तमाम खास-ओ-आम वार्षिक भंडारे में पहुंचे और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया..इसी क्रम में मंगलवार को तुलसी सालिग राम के विवाह का आयोजन किये जाने की जानकारी दी गई..