डॉ.मानिकचंद जाटववीर की 127 वीं जयंती समारोह का महापौर हेमलता दिवाकर और उद्योगपति पूरन डॉवर ने किया शुभारम्भ..डॉ.मानिक चंद वीर संस्थान प्रबन्ध परिषद की ओर से जिसका आयोजन किया गया था..समारोह में सभी लोगों ने समाज के प्रति उनके योगदान को याद किया और उनके बताये रास्ते पर चलने की बात कही..

डॉ.मानिकचंद वीर इंटर कॉलेज खतैना में दादा साहब की 127वीं जयंती मनाई गई..उनके जन्मोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर और जूता उद्यमी पूरन डॉवर ने सभी लोगों के साथ मिलकर दादा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया..इस कार्यक्रम में प्रबन्ध समिति के लोगों ने सभी को डॉ.मानिकचंद की जीवनी के बारे बताया और कहा कि उन्होंने हमेशा समाज को आगे बढ़ाने का काम किया..पिछड़े हुये दलित शोषित वंचित समाज को शिक्षित बनाने के लिये उन्होंने इस संस्थान की नींव रखी और आज उन्हीं प्रेरणा से हजारों बच्चे समाज का नाम रोशन कर रहे हैं..समाज सेवी परन डॉवर और महापौर हेमलता दिवाकर ने भी उनके कामों की प्रशंसा की..जबकि प्रबन्ध समिति के संरक्षक पूर्व स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ.रामबाबू हरित और अध्यक्ष सीताराम आदि ने समाज के लिये किये गये उनके संघर्षों से वाकिफ कराया..
इस मौके पर बोलते हुये महासचिव सुरेश बाबू सेहरा ने कहा कि आज दादा साहब के बताये रास्ते पर चलकर समाज का विकास संभव है..कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग और स्कूली बच्चे आदि मौजूद रहे..जिन्होंने अनेक तरह के कार्यक्रम कर जयंती मनायी..