गुरुग्राम से ताज महल का दीदार करने आए एक दंपति का डॉगी होटल से लापता हो गया जब दंपति को अपने डॉगी के लापता होने की जानकारी मिली तो वह परेशान हो गए पर्यटक ने अपने पालतू डॉगी की वापसी के लिए हर संभव प्रयास किया उनका डॉगी कहीं नहीं मिला तो उन्होंने उसे खोजने वाले को 10 हज़ार तक का इनाम देने का ऐलान कर दिया
आपको बता दें कि ताजमहल का दीदार करने के लिए देश-विदेश से तमाम पर्यटक आगरा आते हैं आगरा आने के दौरान पर्यटकों के साथ हादसे भी हो जाते हैं कभी उनके सामान छूट जाते हैं कभी एक दूसरे से बिछड़ जाते हैं जिनको लेकर ताजमहल पर तैनात ताज सुरक्षा पुलिस और पर्यटन पुलिस बिछड़े हुए लोगों को मिलाने और उनका सामान ढूंढ कर सुपुर्द कर देती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है गुरुग्राम से ताजमहल का दीदार करने के लिए एक दंपति अपने पालतू डॉगी के साथ आगरा आया था ताजमहल जाने के दौरान दंपति ने डॉगी को होटल मैं रखवाया था लेकिन होटल प्रबंधन द्वारा उन्हें सूचना दी गई कि उनका डॉगी लापता हो गया है डॉगी की गुमशुदगी की जानकारी पर वह उसकी तलाश में जुट गए लेकिन उनके डॉगी का कोई सुराग नहीं लगा। अब दंपति ने अपने डॉगी को पाने के लिए उसकी जानकारी देने वाले को 10 हज़ार का इनाम देने की घोषणा की है। गुरुग्राम का यह दंपति किसी भी तरीके से अपने पालतू डॉगी की वापसी चाहता है पर्यटक ने थाना ताजमहल पुलिस को भी अपने गुम हुए डॉगी की गुमशुदगी की जानकारी दी है