
फायर विभाग की टीम ने दीवाली के त्यौहार पेश की अनूठी नजीर..जिसके एफएसओ संजय प्लेस सोमदत्त सोनकर ने गरीब और असहाय को लोगों के बीच दीवाली की खुशियां बांटी..अग्निशमन दल गरीब लोगों में मिठाई और उपहार बांटे और उनके साथ त्यौहार मनाया..
आगरा में तैनात फायर विभाग में एक ऐसे अधिकारी हैं जो अपनी ड्यूटी के साथ सामाजिक फर्ज निभाने भी चार कदम आगे हैं..जा हां हम बात कर रहे हैं संजय प्लेस फायर स्टेशन के एफएसओ सोमदत्त सोनकर की..जिन्होंने दीवाली के मौके पर ऐसी पहल की जिससे गरीब और असहाय लोगों के चेहरों पर खुशी के दीप जल उठे..सोमदत्त दिवाकर और उनकी पूरी टीम ने दीपावली के मौके पर शहर में गरीब जनता के बीच जाकर अपना त्यौहार मनाया..उन्होंने सभी को मिठाई और उपहार बांटे..सोमदत्त सोनकर बताते हैं कि वो दिखावे के लिये ऐसा नहीं करते हैं बल्कि त्यौहार पर परिवार से दूर रहने के चलते इन लोगों के बीच आकर परिवार जैसा अनुभव होता है..और असहाय लोगों के चेहरे पर खुशी देखकर आत्मीय सुख की प्राप्ति होती है..