आगरा स्थित राजपुर चुंगी मार्केट की कॉस्मेटिक दुकान पर दो युवतियों द्वारा तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया हैं. जहाँ दो युवतियों द्वारा महिला दुकानदार के साथ मारपीट की गई।और दुकान का सारा सामान भी फेंका गया । पुरे मामले का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वहीं पीड़ित परिवार ने थाना सदर में शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग की हैं.
आगरा के राजपुर चुंगी मार्केट की कॉस्मेटिक दुकान पर दो युवतियों द्वारा तोडफ़ोड़ करने का मामला सामने आया हैं. विडियो 1 मिनट 14 सेकेंड का बताया जा रहा हैं . जिसमे आप साफ तौर पर देख सकते है कि किस तरह फिल्मी अंदाज में दो युवतिया कॉस्मेटिक शॉप पर आती है जिसके बाद वहां उनकी महिला दुकानदार से कहासुनी होने लगी। बातचीत थोड़ी देर में काफी बढ़ गई। युवतियों और महिला दुकानदार के बीच नोकझोंक होती रही | तभी एक युवती ने दुकान के काउंटर पर रखे सामान को फेंकना शुरू कर दिया। और दोनों के बिच मारपीट होने लगी | इतना ही नहीं युवतियों ने हाथों में रॉड और डंडों से चंद मिनटों में हजारों का सामान तहस-नहस कर दिया | अब युवतियों की धमकियों और मारपीट से पीड़ित दुकानदार दहशत में हैं. इस पूरी घटना के बाद पीड़ित ने थाना सदर में आरोपी युवतियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कार्रवाई की मांग की हैं |