होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ मनाया दीपावली का उत्सव..दिवाली के मौके पर बच्चों को डुबकी और उपहार दें और मिष्ठान खिलाकर उनकी दिवाली को भी खुशियों से भर दिया..

उत्तर प्रदेश सरकार में होमगार्ड विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने हर वर्ष की तरह इस बार भी दीपावली का त्यौहार गरीब और असहाय बच्चों के साथ मनाया..जिन्होने खुशियों के पर्व पर सभी को ढेर सारी शुभकमनाएं दी और कहा कि यह दिवाली सभी के लिए खुशहाली लेकर आए..उनहोने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले को मिट्टी के दीपक विट्रिट कर उपहार भेंट किये..स्वतंत्र प्रभार मंत्री ने आम लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि फुटपाथ समान बेचने वालों से भी सामान ख़रीदे ताकि उनकी भी चार पैसे की आमदनी हो और वह लोग भी हंसी ख़ुशी के साथ अपना त्यौहार मनाए..
होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने दिवाली के मौके पर मनाए जा रहे दीपोत्सव पर भी खुशी का इजहार किया, उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशी का मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में एक साथ इतने दीपक जलाये जायेंगे और घर-घर भगवान श्री राम के मंदिर के निर्माण की खुशियां मनाई जाएगी..