पीएम मोदी द्वारा शुभारम्भ किये गए सक्रिय सदस्यता अभियान ने पकड़ी रफ़्तार..भारतीय जनता पार्टी के सिपहसालारों ने जिसमें पूरी ताकत झोंक दी है..भाजपा ब्रज क्षेत्र के कोषाध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र अग्रवाल बताते हैं कि हर मंडल में 100 सक्रिय सदस्य बनने का लक्ष्य रखा गया है..
भारतीय जनता पार्टी के बीजेपी फॉर इंडिया अभियान ने अब गति पकड़ ली है..पार्टी पदाधिकारी इसको बड़ी शिद्दत से पूरा करने में लगे हुए हैं..भाजपा ब्रजक्षेत्र के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल बताते हैं कि देश की जनता प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के नेत्रत्व में सरकारी योजनाओं का लाभ ले रही है..यही वजह रही की सामान्य सदस्यता अभियान में बहुत जल्दी अपने लक्ष्य को पूरा किया और अब 16 अक्टूबर से शुरू हुए सक्रिय सद्स्यता अभियान में भी नए आयाम स्थापित होंगे..
भाजपा नेता वीरेंद्र अग्रवाल बताते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की रीति और नीति हमेशा देश हित में काम करने की प्रेरणा देती है जिसके चलते भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित हो चुकी है..उन्होने बताया कि देश को सशक्त बनाना ही बीजेपी फॉर इंडिया का मकसद है..