श्री बांके बिहारी एजुकेशन सोसाइटी के बैनर तले आयोजित “महारास आध्यात्मिक डांडिया नाइट” ने भक्तिमय रस का समा बांध दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में शहरवासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
श्री बांके बिहारी एजुकेशन सोसाइटी के बैनर तले आयोजित “महारास आध्यात्मिक डांडिया नाइट” का कार्यक्रम जोर शोर से संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रिज के आध्यात्मिक देवता बांके बिहारी लाल की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर अतिथियों ने किया। सांई गार्डन में आयोजित इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सितारे प्राची पाठक और राकेश मुदगल ने रंग जमाया, जबकि संगीतकारों ने रातभर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल समेत कई विशिष्ट लोगों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। भूपेंद्र बृजवासी के भजनों ने समां बांध दिया, जिससे श्रोताओं ने ब्रज के महारास का आध्यात्मिक आनंद लिया।