नवरात्रि दशहरा और दीपावली पर्वों के मददेनजर मिलावतखोरों के खिलाफ़ प्रशासन चलाएगा अभियान..जिलााधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि इस संबंध में एफडीए को विशेष निर्देश दिए गए हैं..उन्होने बताया कि मिठाई की दुकानो और खोया बाजार में विशेष चेकिंग कराई जाएगी..
आगरा में तीज त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन ने का सुरक्षा खाद्य एवं औषधि प्राधिकरण को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं..अमूमन देखा गया है कि ऐसे अवसरों पर मिलावटखोर खासे सक्रीय हो जाते हैं..मिठाई की दुकानो पर इस्तमाल किये जाने वाले खोए की गुणवत्ता को लेकर भी संदेह जाहिर की गई..बालूगंज बाजार में खोए में सेलम मिलाने की शिकायत भी मिली थी..जिसके लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि खोवा मंडियों में चेकिंग कराई जाएगी.. दरसल त्यौहारों के शुभ अवसर पर मिठाई की दुकान पर बड़े पैमाने पर बिकरी होती है और बधाईयां देने के लिए लोग एक दूसरे को उपहार स्वरूप मिठाईयां भेंट करते हैं..ऐसे में चंद रुपयों के लालच में लोग मिलावट कर इंसानी जिंदगियो से खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते..अब प्रशसन ने इन पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है ..