डिजिटल अरेस्ट के मामले में आगरा पुलिस के हत्थे चढ़े चार शातिर अपराधी..साईबर थाना पुलिस ने जिन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है..पकड़े गये आरोपी मनी लॉंड्रिंग और ड्रग ट्रांसफर के नाम पर भोले भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे..

डिजिटल अरेस्ट के मामले में पूरे प्रदेश में आगरा पुलिस ने पहली बार चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है..पकड़े गये चार शातिरों ने एक दिन में कई लोगों ने से 2 करोड़ 73 लाख रूपये की ठगी को अंजाम दिया था..साईबर थाना पुलिस ने जाल बिछाकर शातिरों को धर दबोचा..इन लोगों ने पीड़ित को मनी लॉंड्रिंग और ड्रग ट्रांसफर के केस में फंसाने 15 लाख रूपये ठग लिये थे..जिसकी शिकायत के बाद हरकत में आयी पुलिस ने चार शातिरों को गिरफ्तार कर लिया..डीसीपी सिटी सूरज राय ने जानकारी देते हुये बताया कि गैंग का मास्टरमांईड टॉप यूनीवर्सिटीज से इंजीनियरिंग में टॉपर है..
आपको बता दें कि 14 अगस्त 2024 को साईबर थाने में रेलवे के एक रिटायर्ड अधिकारी ने शिकायत दर्ज करायी थी..जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुये फ्रॉड करने वाले इन जालसाजों को धर दबोचा..बताया जा रहा है कि डिजिटल अरेस्ट से पहले वेटिंग एप और नौकरी दिलाने के नाम पर इनके व्दारा ठगी की जाती थी..जिसमें दिल्ली पुलिस व्दारा इनको पहले भी जेल भेजा जा चुका है..डीसीपी सिटी ने साइबर थाना पुलिस के गुडवर्क के लिये 25000 रूपये का ईनाम दिया है..