Friday, March 14, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनप्राइड एकेडमी ने किया स्पर्श श्रीवास्तव का माँ रागिनी श्रीवास्तव का अभिनंदन,...

प्राइड एकेडमी ने किया स्पर्श श्रीवास्तव का माँ रागिनी श्रीवास्तव का अभिनंदन, फिल्म “लापता लेडीज” में स्पर्श श्रीवास्तव ने किया है बेहतरीन अभिनय

आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म लापता लेडीज के ऑस्कर में नामित होने पर ताजनगरीवासियों ने दी बधाई..जिसके हीरो बॉलीवुड कलाकार स्पर्श श्रीवास्तव की मां रागिनी श्रीवास्तव का प्राइड एकेडमी ने सम्मान किया..फिल्म के लीड अभिनेता आगरा के लाल स्पर्श श्रीवास्तव को प्राइड एकेडमी ने अपना ब्रांड एंबेसडर भी बनाया है..

आगरा की अग्रणी कोचिंग प्राइड एकेडमी ने फिल्म अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव की “लापता लेडीज” फिल्म के ऑस्कर में नामित होने पर खुशी जताई है..इसी उपलक्ष में स्पर्श श्रीवास्तव की मां रागिनी श्रीवास्तव का संस्था की ओर से अभिनंदन किया गया..संस्था के निदेशक गौरव त्रिवेदी और हेमलता त्रिवेदी ने उनको बुके भेंट कर पटका पहनाया और स्मृति चिन्ह प्रदान किया..शहर का गौरव बढ़ाने के लिए प्राइड एकेडमी और वरिष्ठ महिला समाजसेवियों वत्सला प्रभाकर, शीला बहल आदि ने स्पर्श श्रीवास्तव के उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं दी हैं..

स्वागत सम्मान से अभिभूत होकर स्पर्श श्रीवास्तव की मां रागिनी श्रीवास्तव भी उत्साहित दिखीं और उन्होने सभी का आभार जताते हुए ऑस्कर जीतने की अपेक्षा जताई.. आपको बता दें कि स्पर्श श्रीवास्तव को उपलब्धियों को देखते हुए प्राइड एकेडमी ने उन्हें अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है..कार्यक्रम के दौरान एकेडमी के मैनेजर अरुण कुमार सहित छात्र छात्रायें मौजूद रहे..स्वागत कार्यक्रम के दौरान जिन्होने तालियां बजाकर उत्सहवर्धन किया..

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments