उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बड़े सवाल खड़े किये हैं..जिसके सिविक एंड आउटरीच डिपार्टमेंट के पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया..उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुये बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने की अपील की है..

कानून व्यवस्था के मुद्धे पर कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर तंज कसे..कांग्रेसियों ने कहा कि आज बहन बेटियों की कोई सुरक्षा नहीं है..उन्होंने आरोप लगाया कि आये दिन बलात्कार हत्या लूट और अनेक प्रकार के अपराध की घटनायें सामने आ रही है और सरकार इन्हें रोक पाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है..पार्टी के सिविक एंड आउटरीच डिपार्टमेंट ने जिल मुख्यालय पर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग की है..
इस दौरान पार्टी के एससी एसटी सेल के अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने भी भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया..सभी लोगों ने कहा कि अगर जनता को परेशानियों से निजात नहीं मिलती है तो कांग्रेस पार्टी सड़क से संसद तक आंदोलन करेगी..