29 सितम्बर को होगा समाज को एकात्मवाद का संदेश देने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव..जिनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चार दिवसीय मेले का आयोजन होने जा रहा है..आयोजन मे शहरवासियों की सहभागिता के लिये कार्यक्रम की उद्घोषणा के साथ पोस्टर का विमोचन भी किया गया..

पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मेला फरह के पं दीनदयाल धाम में आयोजित होने जा रहा है..जो आगामी 29 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा..इस चार दिवसीय यह आयोजन एकात्मवाद, परंपरा, और संस्कृति को समर्पित रहेगा..मेले में ओझल होती संस्कृति को फिर से जीवंत किया जायेगा..इस सम्बन्ध में मेले के संरक्षक उ.प्र. लघु उद्धोग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन और महोत्सव समिति के मंत्री मनीष अग्रवाल ने संयोजक डॉ.प्रशांत गुप्ता ,सहमंत्री निर्मला दीक्षित आदि ने पोस्टर विमोचित कर शहरवासियों को आमंत्रित किया..