महाराजा अग्रसेन की 5148वी जयंती धूमधाम से मनेगी..अग्रबंधु समन्वय समिति ने जिसके लिए कमर कस ली है.. समिति की ओर से कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन कर इसे बड़े उल्लास से मनाने की बात कही गई..

महाराजा अग्रसेन की 5148 वीं जयंती पर अग्रबन्ध समन्वय समिति के बैनर तले आठ झांकियाँ, 18 वर्ष गोत्रों के नाम से 18 स्वागत द्वार और बालकेश्वर महादेव मंदिर से वाटर वर्क्स चौराहे तक बल्केश्वर क्षेत्र को रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाने का संकल्प लिया गया है..आयोजन के संबंध में समिति के पदाधिकारियो ने बुलाई गई प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी..समिति के लोगों ने बताया कि जयंती के उपलक्ष में आमंत्रण यात्रा, हवन, शोभायात्रा सहित महिलाएं और बच्चों के लिए मनोरंजन प्रतियोगिताएं भी अयोजित की जाएंगी..
संस्थापक ताराचंद मित्तल मार्गदर्शक बीके अग्रवाल मुख्य संरक्षक संतोष कुमार गोयल और अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि महोत्सव की शुरुआत 1 अक्टूबर को सुबह आमंत्रण यात्रा निकालकर की जाएगी..