मौसम में बदलाव के बाद बीते 2 दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते फसलों को भी बड़ा नुकसान हुआ है जिसका जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने खंदौली ब्लॉक के कई गांव का दौरा कर किसानों से बात की

लगातार हो रही बारिश आप लोगों के लिए आफत का सब बन गई है इस बारिश के चलते किसानों पर सबसे बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है खेतों में खादी किसानों की फसल को इस बारिश से बड़ा नुकसान हुआ है जिसके चलते किसान बदहाली के मुहाने पर आकर खड़े हो गए हैं मुहाने पर आकर खड़े हो गए हैं किसानों का दर्द साझा करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने खंदौली ब्लॉक के पेट खेड़ा सो रही पर्वतपुर सहित कई गांव का निरीक्षण किया और किसानों से बात कर उनके नुकसान का आकलन किया इसी के साथ उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए कि किसानों को नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करें जिससे सरकार से इन किसानों की आर्थिक मदद और सहयोग कराया जा सके