अतिवृष्टि और बारिश से फसलों को हुए नुकसान का ज़िला प्रशासन सर्वे कराये..जिले के प्रमुख किसान संगठनों ने यह मांग उठाई है..किसान नेताओं ने विभिन्न ग्रामीण इलाकों का भ्रमण किया और प्रशासन से नुकसान का आंकलन कर मुआवजा देने की अपील की है..

दो दिन हुई घनघोर बारिश ने अन्नदाताओं का हाल बेहाल कर दिया हैं..खेत-खलियान में मेहनत कर फसल उगाने वाले किसान खुद अन्न के लिए मोहताज होने की कगार पर पहुंच गए हैं..क्योंकि लगातार हुई बारिश ने फसल को चौपट कर दिया है..पानी भरने से किसानों के खेत ताल तलइयों में तबदील हो गए हैं..बैगन, भिंडी बन आदि फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है..किसान नेता श्याम सिंह चाहर और चौ. दिलीप सिंह सहित तमाम लोगों ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर बर्बाद हुई फसल का जायजा लिया..
किसान नेताओं ने जिला प्रशासन से नुकसान की भरपाई कर बदहाल किसान की मदद करने की अपील की है..