लगातार हो रही बारिश से किसानों के पेट पर भी पड़ रही मार..भारी बारिश से जिनकी फसल बर्बाद हो रही है..किसानों का कहना है कि अगर यही हाल रहा तो उनके भूखे मरने की नौबत आ जाएगी..

धरती का सीना चीर कर फसल उगाने वाले गरीब किसानों को भी यह बारिश बड़ा दर्द दे रही है..क्यूंकि लगातार हो रही बरसात से खेती को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है..दिन रात मेहनत कर फसल उगाने वाला किसान आज मायूस है..बरसात से खेत लबालब हो चुके हैं..उनकी पौध ख़राब हो रही है..और बेचारा किसान ये सब देखकर अपना सिर पीट रहा है..गरीब किसान का कहना है कि अगर बारिश नहीं रूकी तो उनका सब कुछ चौपट हो जाएगा..
दरअसल यह मौसम गोभी, पालक, धनिया, मूली, गाजर आदि फसल का है..किसानों ने जिस पर मेहनत कर खेती की थी..मगर मौसम की मार ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया है..जो भगवान से बारिश के बंद होने की दुआ मांग रहे हैं..