लम्बित समस्याओं को लेकर आगरा ठेकेदार संघ ने लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर को सौंपा ज्ञापन..जिसमें समस्त ठेकेदारों ने विभाग से जुडी मांगों को पूरा करने की अपील की..पीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता ने जिस पर विधि संगत कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया है..
पीडब्ल्यूडी मुख्य अभियंता कार्यालय पर खड़े यह लोग ठेकेदार संघ के सदस्य हैं..जिनकी कई समस्याओं की विभाग द्वारा लम्बे समय से कोई सुनवाई नहीं हो रही है..मजबूरन ठेकेदार संघ के पदाधिकारी और सदस्य आज चीफ इंजीनियर से मिले और समस्याओं से वाकिफ कराया गया..जहां संघ के लोगों ने कई विषयों को उठाया..5 वर्ष पुनरीक्षण की व्यवस्था को पीएमजीएसवाई के अनुरुप लागू हो..रॉयल्टी में 6 गुना दंड को समाप्त किया जाए..ठेकेदारों के दो-तीन वर्ष से डिपोजिट एवम बुकिंग में लम्बित देयकों का भुगतान किया जाए..इसके अलावा कई अन्य समस्याओं से भी ठेकेदारों ने विभागीय अधिकारी से चर्चा की और समाधान मांगा..