श्रीजनकपुरी महोत्सव में नगर निगम की ओर से 6 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए जाएंगे.महापौर हेमलता दिवाकर ने जनकपुरी समिति के साथ मिलकर जिनका शिलान्यास किया.महापौर हेमलता दिवाकर ने खुशी जाहिर करते हुये कहा कि विकास कार्यों के लिए बजट की कमी आड़े नहीं आएगी..

शाहगंज क्षेत्र में सजने वाली श्री जनकपुरी महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं..नगर निगम की ओर से जिसमें 6 करोड़ रुपये के विकास कार्य कराए जाने की घोषणा की गई है..आज श्रीजनकपुरी महोत्सव के केन्द्रीय कार्यालय पर महापौर हेमलता दिवाकर ने समिति के लोगों के साथ मिलकर विकास कार्यों का शिलान्यास किया..महापौर ने बताया कि लंबे समय से नगर निगम की ऐसी कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, नगर निगम ने श्री जनकपुरी महोत्सव के लिए इस बार भी 6 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है..इसके अलावा 50 लाख की लाइटें भी लगाई जाएंगी
कार्यक्रम में बोलते हुए महापौर हेमलता दिवाकर ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो नगर निगम की ओर से 6 की बजाय 12 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किये जाएंगे..लेकिन विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी..जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, महामन्त्री मुनेन्द्र जादौन, उपाध्यक्ष महेश सारस्वत के अलावा संयोजक हेमन्त भोजवानी, राहुल चतुर्वेदी, अनुराग उपाध्याय और गौरव राजावत सहित सभी लोगों ने इसके लिए नगर निगम प्रशासन का आभार जताया गया है..कार्यक्रम के दौरान आयोजन क्षेत्र में आने वाले वार्डस के पार्षदगण और शहर के संभ्रांत लोग मौजूद रहे..