ताजमहल के दशहरा घाट पर एक बड़ा अजगर दिखाई दिया जिसे देख वहां आने जाने वाले लोगों में अफरा तफरी मच गई। तभी वहां मौजूद एक पहलवान ने अजगर को पकड़ लिया और अजगर को जंगल मे छोड़ दिया। पहलवान ने बताया कि उनके उपर भगवान शिव का हाथ है और वह हनुमान जी पर विश्वास रखता हैं तभी सबकी मदद के लिए अपनी जान पर खेल जाता हैं ||

ताजमहल के दशहरा घाट पर साढ़े छह फीट लम्बा अजगर निकल आया आने जाने वाले लोगों में दहशत फ़ेल गयी। अजगर को देख लोगों ने चीख पुकार मचा दी तभी वहां आये एक पहलवान सुंदर दुबे ने अजगर को पकड़ लिया और अपने गले मे लपेट लिया पहलवान सुंदर दुबे की इस बहादुरी के चर्चे होने लगे।
पहलवान को हीरो के रूप में देखा जा रहा है। इससे पहले भी पहलवान सुंदर दुबे ने कई सांपो और मॉनिटर लीज़र्ड जैसे विषैले जीवों को आबादी स्थल से पकड़ कर जंगलों में छोड़ चुके हैं।