कासगंज जिले में महिला अधिवक्ता की हत्या के बाद अब प्रदेश भर में अधिवक्ताओं में इस घटना को लेकर रोष व्याप्त है जिसको लेकर ताज नगरी आगरा के अधिवक्ताओं ने एमजी रोड पर मानव श्रृंखला बनाकर आक्रोश व्यक्त किया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की

जिला कासगंज में महिला अधिवक्ता की निर्मम तरीके से की गई हत्या को लेकर अधिवक्ताओं में रोज व्याप्त है घटना के जल्द खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदेश भर में प्रदर्शन किया जा रहे हैं इसी क्रम में ताज नगरी आगरा में अधिवक्ता संगठन द्वारा दीवानी न्यायालय के बाहर एमजी रोड पर मानव श्रृंखला बनाई गई जिसमें अधिवक्ताओं ने घटना को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया इसी के साथ मांग की गई की अधिवक्ता सुरक्षा कानून बनाया जाए
और महिला अधिवक्ता की हत्या में शामिल आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए अगर ऐसा नहीं होता है तो प्रदेश भर के अधिवक्ता उग्र आंदोलन पर उतरेंगे