ताजनगरी आगरा में योगदा सत्संग ध्यान केंद्र की ओर से परमहंस योगानन्द जी की शिक्षा पर क्रिया योग के द्वारा चिंतामुक्त जीवन पर साधना समागम पर व्याख्यान आयोजित किया।

आपको बता दे योगदा सत्संग ध्यान केन्द्र की ओर से परमहंस योगानन्द की क्रियायोग की शिक्षा दी गयी,और बताया क्रिया योग से किस तरह हम चिंतामुक्त जीवन जी सकते है ,,परमहंस योगानन्द जी की शिक्षाओं पर क्रिया योग के द्वारा चिंतामुक्त जीवन पर साधना समागम पर व्याख्यान आयोजित किया इसका सुभारम्भ मुख्य वक्ता स्वामी अच्युतानंद , स्वामी आम्यमानंद, स्वामी आदित्यानन्द, पुलिस उपआयुक्त केशव चौधरी और अध्यक्ष किरण यादव ने दीप प्रवज्जलित कर किया। समागम के प्रारम्भ में स्वागत वंदना गीत हुई ,,,
स्वामी अच्युतानंद ने कहा कि क्रिया योग का उद्देश्य आध्यात्मिक चेतनाओं को जगाना है ,अभी हमें उठना है, जागना है और हमरे अंदर जो संभावनाएं छिपी है उसका अनुभव करना है,, जब अनुभव करेंगे तो डरेंगे नहीं।समागम का संचालन डॉ. विद्यापति द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष किरण यादव, ललिता शर्मा, आरके शर्मा, वंदना यादव आदि मौजूद रहे।