Saturday, March 15, 2025
spot_img
Homeब्लॉगएक्टविस्ट  विनोद बघेल पर झूठा मुकदमा दर्ज, जनप्रहरी संस्था ने डिसीपी सिंटी...

एक्टविस्ट  विनोद बघेल पर झूठा मुकदमा दर्ज, जनप्रहरी संस्था ने डिसीपी सिंटी को दिया ज्ञापन

छावनी परिषद के सफाई मेट्रो की तहरीर पर आर टी आई एक्टिविस्ट के विरुद्ध दर्ज कराए गए एस सी एस टी के मुकदमे को लेकर अब सामाजिक संगठन जनप्रहारी के सदस्यों ने डी सी पी सिटी से मुलाकात कर झूठा मुकदमा होने की बात कही इसी के साथ निष्पक्ष जांच कराने की मांग की ||

सामाजिक संगठन जल प्रहरी द्वारा जिला मुख्यालय स्थित डीसीपी कार्यालय पर डीपी सिटी से मुलाकात कर थाना सदन में छावनी परिषद के सफाई मित्रों द्वारा आरटीआई एक्टिविस्ट के खिलाफ दर्ज कराए गए एससी एसटी एक्ट के मुकदमे को लेकर अपनी बात रखी गई जिसमें संगठन के पदाधिकारी ने बताया कि आरटीआई एक्टिविस्ट विनोद बघेल को षड्यंत्र के तहत फसाया गया है जिसको लेकर उन्होंने इस पूरी घटना में सफाई ठेकेदार की भूमिका को हम बताया है सभी का कहना था कि सफाई ठेकेदार सफाई मित्रों का सहारा लेकर झूठा मुकदमा लिखाया है इसी के साथ सभी ने इस पूरे मामले को लेकर निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है जिससे की मामले की हकीकत सभी के सामने आ सके ||

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments