आगरा आने वाले देसी विदेशी पर्यटकों की देखभाल और उनको ठगी से बचाने के लिए ताज सुरक्षा पुलिस लगातार नए नए अभियान चला रही है।ताज सुरक्षा पुलिस के द्वारा ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट की शुरुआत की गई है।ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट के जरिए ताज सुरक्षा पुलिस द्वारा लपकों और गाइडों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
ताजमहल की पश्चिमी गेट पार्किंग पर ऑपरेशन टूरिस्ट डिलाइट की शुरुआत की गई है। एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद के द्वारा पार्किंग में बनाई गई गाइड कैनोपी से इस अभियान की शुरुआत की है। इस दौरान एसीपी ने गाइड एसोसिएशन के सदस्य और शोरूम संचालकों को इस ऑपरेशन के बारे में पूरी जानकारी दी। एसीपी अरीब अहमद ने बताया कि आने वाला पर्यटन सीजन हैं। जिसको लेकर इस अभियान की शुरुआत की गई है। जो कोई भी गाइड, अवैध गाइड (लपके), शोरूम संचालक पर्यटकों को परेशान करेगा, खरीदारी का दवाब बनाएगा या फिर ठगी करेगा, उसको किसी कीमत पर बक्शा नही जायेगा। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।