उत्तर प्रदेश में महिला के साथ अपराधों में लगातार वृद्धि पर कांग्रेस ने कसा तंज..आगरा में युवा कांग्रेस के नेताओं ने सरकार पर जुबानी हमला बोला..कांग्रेस ने कहा कि ये सरकार हर मोर्चे पर विफ़ल है ||

आगरा ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में महिलाओं के संग बढ़ते अपराध पर कांग्रेस पार्टी ने चिंता जताई है..युवा कांग्रेस आगरा के पदाधिकारियों ने इस संदर्भ में सरकार को खूब खरी-खोटी सुनायी..उनहोने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन के जरिये सरकार तक अपने पीड़ा पहुंचाई..जिलाध्यक्ष ताहिर हुसैन ने कहा कि केवल अगस्त के महीने में ही लगभाग 10 घटनाये दुष्कर्म और छेडखानी की हो चुकी है और शासन और प्रशासन इने रोक पाने में असमर्थ है ||