शहीद परिवार को आवंटित की गई जमीन को लेकर उखर्रा क्षेत्र में बनी विवाद की स्थिति..जहां शहीद के परिजन स्मारक स्थल पर धरने पर बैठ गए हैं..उनका आरोप है कि क्षेत्रीय पार्षद द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों में शहीद के नाम पर आवंटित की गई जमीन को भी शामिल कर लिया गया है..

देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर देने वाले शहीद का परिवार आज धरने पर बैठने को मजबूर है..यह मामला आगरा के उखर्रा इलाके का है..जहां शहीद मोहन सिंह राजपूत का परिवार धरने पर बैठा है..शहीद के परिजनों ने बताया कि सैनिक मोहन सिंह राजपूत के शहीद होने पर सरकार द्वारा उनका स्मारक बनाने के लिए जमींन आवंटित की गई थी..
लेकिन इलाके में निर्माण कार्य में जमीन को भी शामिल किया जा रहा है..जिसका विरोध करते हुए शहीद के परिवारीजन अब धरने पर बैठ गए हैं.