आगरा की विजयनगर स्थित लंगड़े की चौकी के पास सड़क के बीचो-बीच एक गहरा गड्डा लोगों की जान का दुश्मन बना है गहरा गड्ढा होने के चलते कई बार लोगों के वाहन इसमें फस जाते हैं जिससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका है यदि समय रहते हैं इसको ठीक नही किया गया तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।

लोगों का कहना है कि यह मैनहोल दो महीने से ऐसे ही खुला पड़ा है जो लोगों की जान का खतरा बना हुआ है कई बार क्षेत्रीय पार्षद से इसकी शिकायत की गई लेकिन वह भी अनसुनी कर देते हैं जिसके चलते क्षेत्रीय लोग और आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह एक ऑटो और कार का पहिया बुरी तरह से इस गहरे गड्ढे में फस गया है जिसे निकाल पाना आम लोगों के बस की बात नहीं है। पर फिर भी लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर अपने वाहन को निकाला।
आपको बता दे इस गहरे गड्ढे में वाहन फंसने के कारण कई लोग चोटिल भी हो गए हैं। जिनमें बुजुर्ग और स्कूल के बच्चे भी शामिल है।