आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज में चल रही हड़ताल 11 दिन से अब तक जारी है. हड़ताल कर रहे सभी जूनियर डॉक्टर अब भी अपनी मांगों पर हड़ताल पर हैं, डॉक्टरों का कहना है की मांगें पूरी न होने तक हड़ताल जारी रखेंगे.

एसएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुई घटना को लेकर चल रही हड़ताल जारी रखी. डॉक्टरों को उम्मीद है की सुप्रीम कोर्ट द्वारा की जाने वाली सुनवाई में इस मामले को लेकर उचित निर्णय लिया जायेगा. 11 दिन से चल रही इस हड़ताल के दौरान सभी डॉक्टरों ने हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी की.
कोलकाता में सेमिनार हॉल में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी जिसको लेकर देश के सभी मेडिकल कॉलेज में आक्रोश व्याप्त है और सभी डॉक्टर इस दर्दनाक घटना को लेकर आक्रोशित है. एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने सरकार से डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर कदम उठाने की मांग राखी साथ ही सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागु कराने की भी मांग राखी है. डॉक्टरों का कहना है कि कोलकाता में हुई घटना की सीबीआई जांच होनी चाहिए और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसे सजा मिलनि चाहिए ||