शमशाबाद क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों के समय से न पहुंचने का सिलसिला जारी है जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विकासखंड शमसाबाद क्षेत्र के कई प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की लापरवाही से बच्चों का भविष्य अंधकार में जाता नज़र आ रहा है।

स्कूलों में शिक्षकों के समय से न पहुंचने के संबंध में जब जांच की गई तो पाया गया कि विद्यालयों में शिक्षकों के समय से न पहुंचने के कारण ताले लटके मिले। बच्चे इधर-उधर खेलते और घूमते हुए नज़र आये जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। शिक्षा विभाग द्वारा लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, लेकिन यह कार्रवाई महज खानापूर्ति तक सीमित है। सरकार शिक्षा के प्रति सजग है, लेकिन शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि शिक्षकों की लापरवाही से बच्चों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। उन्होंने शिक्षा विभाग से मांग की है कि शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो।