आगरा की शास्त्रीपुरम कॉलोनी में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण घरों में पानी भर गया है जिससे क्षेत्रीय लोग बेहद परेशान हैं। घरों में पानी भर जाने के कारण पंप लगाकर पानी निकाला जा रहा है, लेकिन अब तक इसे ले कर अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं।

आगरा की शास्त्री पुरम कॉलोनी में दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण घरों में पानी भर गया है,जिससे क्षेत्रीय लोग बेहद परेशान हैं। घरों में पानी भर जाने के कारण पंप लगाकर पानी निकाला जा रहा है, कॉलोनी निवासियों कई बार इस समस्या को ले कर शिकायत भी की है लेकिन अब तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा हैं। घरों में बरसात का पानी भरने से निवासी छतों पर चढ़ गए हैं और घरों में कैद होने को मजबूर हैं।
अब क्षेत्रीय लोग कोर्ट तक जाने को तैयार हैं साथ ही कुछ क्षेत्रवासी घर बेचने को मजबूर हो गए हैं। अब देखना यह होगा की इस ओर अधिकारी कब तक ध्यान देते हैं और कब तक इस समस्या का निस्तारण करते हैं.