आगरा में शराब की दुकानों के अवैध संचालन के खिलाफ सिस्टम तो सुधरेगा संगठन ने जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने आरोप लगाया है कि आगरा में कई जगहों पर खुले में शराब पिलाई जा रही है, जिससे माहौल खराब हो रहा है और आवासीय कॉलोनियों के नजदीक भी शराब की दुकानें संचालित हो रही हैं।

आगरा में शराब की दुकानों के अवैध संचालन के खिलाफ सिस्टम तो सुधरेगा संगठन ने जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। संगठन का आरोप है कि आगरा में कई जगहों पर खुले में शराब पिलाई जा रही है जिससे शहर में अराजकता बढ़ रही है, जिससे माहौल खराब हो रहा है आवासीय कॉलोनियों के नजदीक भी शराब की दुकानें संचालित हो रही हैं।
संगठन का कहना है कि आबकारी विभाग को राजस्व में हानि हो रही है, क्योंकि इन दुकानों के पास कोई परमिशन नहीं है। संगठन ने आबकारी विभाग से मांग की है कि ऐसे स्थानों को चिन्हित कर अभियान चलाकर प्रतिबंध लगाया जाए और उनके विरुद्ध प्रभावित कार्यवाही की जाए। संगठन ने यह भी आरोप लगाया है कि कुछ दुकानें आबकारी विभाग के मानकों के अनुसार सही स्थान पर संचालित नहीं हो रही हैं। जिला आबकारी अधिकारी को जांच कराने और मानकों के विरुद्ध कार्य करने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है।