विश्व प्रसिद्ध इमारत ताजमहल को देखने के लिए रोज हजारों की संख्या में देसी विदेशी पर्यटक आगरा आते हैं। आगरा आने वाले पर्यटकों को फर्जी गाइड और लपके कमीशन के खेल में ठगी का शिकार बना रहे हैं। फर्जी गाइड और लपकों को मोटा कमीशन मिले लिहाजा पर्यटक को होटल रेस्टोरेंट और दुकानों पर लेकर जाते हैं। इन फर्जी गाइड और लपकों ने आजकल ताजमहल पूर्वी गेट से फतेहाबाद रोड तक अपना अड्डा बना लिया है। वही शिल्पग्राम पार्किंग में भी यह घूमते ब्लड बैंकनजर आते हैं।

आपको बता दे कि ताजमहल आने वाले पर्यटकों को देखते ही यह सक्रिय हो जाते हैं और अपने कोडवर्ड में पर्यटक को कमीशन के खेल में ठगी का शिकार बनाते हैं। जिन दुकानों पर यह पर्यटकों को शॉपिंग कराते हैं उन दुकानदारों से मोटे कमीशन पहले से ही फिक्स होता है। कई होटल और दुकानों पर इनका 50 परसेंट तक कमीशन सेट है । पिछले कुछ महीनों में कमीशन के खेल में कमी आयी है। लेकिन अभी भी ये खेल खेला जा रहा है । कमीशन के खेल के मामले में एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ वर्ष में 800 से अधिक फर्जी गाइड व लपकों पर कार्रवाई की गई है।
पर्यटकों के साथ किसी भी तरह की घटना की कोई सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस कार्यवाही करती है। साथ ही ताजमहल आने वाले देसी विदेशी पर्यटकों के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा अनाउंसमेंट कर लपको को और फर्जी गाइडों से सावधान रहने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।