चार दिनों से लगातार हो रही बरसात से जहां लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली तो दूसरी ओर मौसम खुशनुमा हो गया है वही ताजमहल देखने वाले सैलानी भी इस बारिश का पूरा आनंद ले रहे हैं।

पूरे शहर में सुबह 5 बजे से रिमझिम रिमझिम बरसात हो रही है। जिसके चलते लोग इस बरसात का लुफ्त अपने घर में बैठकर उठा रहे हैं तो दूसरी ओर ताजमहल पर आने वाले सैलानी रिमझिम बारिश में ताज का दीदार कर रहे हैं। सैलानियों का कहना है कि जिस तरह बरसात हो रही है। उसके हिसाब से ताजमहल का दीदार करना एक अलग बात है । रिमझिम बारिश के दौरान संगमरमर का यह ताजमहल बाकी बहुत खूबसूरत दिखाई देता है।